Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। हत्या के मामले में गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टड में सङ्क्षदग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बारां जिले के किशनगंज थाने से जुड़ी है। जहां पर हत्या के मामले में अब आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी। घटना के बाद से जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।
आरोपी को दो दिन पहले हत्या के आरोप में 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद 27 जुलाई को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि के दौरान सोमवार को तबीयत बिगडऩे पर पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई मुकश सुमन ने बताया कि उसके भाई को 7 दिन पहले पुलिस ने पकड़ लिया था। परिजन थाने पर मिलने आए तो मिलने नहीं दिया, धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद रविवार को पता लगा कि उसने गुनाह कबूल कर लिया है, लेकिन सोमवार सुबह करीब दस बजे उन्हें थाने पर बुलाया गया। थाने पहुंचने पर लोकेश सुमन की मृत्यु होने का पता लगा।
माली सैनी महासभा किशनगंज के ब्लॉक अध्यक्ष दौलतराम सुमन ने आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या के वास्तविक आरोपियों को बचाने के लिए इसकी मारपीट कर हत्या की गई। वारदात में शामिल ऑन ड्यूटी किशनगंज व भंवरगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन समेत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। बता दे कि 22 जुलाई को बबलू मीणा का शव सड़क पर मिला था। इसी मामले को लेकर लोकेश को गिरफ्तार किया गया था।