अचानक सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से की ये अपील,विधायक भी रहेंगे सक्रिय भूमिका में,पढ़ें खबर-Cm bhajnal la sharm 

Cm bhajnal la sharm राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों,विधायकों को लेकर निर्देश जारी किए है। वहीं कार्यकर्ताओं से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। दरअसल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में हालात बेहद खराब है। इसी के लेकर आज सीएम शर्मा ने मंत्रियों को अगले दो दिनों तक अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में सघन दौरे करने के निर्देश दिए है। इसी को लेकर सीएम ने अधिकारियो को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश जारी किए है। सीएम विधायकों को भी अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में रहने को कहा है साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील कि है कि प्रशासन का सहयोग करें और प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता और सेवा का है, और सभी को मिलकर प्रदेशवासियों की मदद करनी होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!