Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूल से लौट रहे छात्रों पर ईंट से वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में एक छात्र के पिता जसुराम ने पूगल थाने में सचिन,रतनदान,भविष्य,तेजूदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा सुनील और उसके दोस्त दोपहर में 1 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल से घर की और आ रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने उसके बेटे और अन्य दोस्तों को रोक लिया और गाली गलौच की। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने सुनील व उसके एक दोस्त के सिर पर ईंट से वार किया। जिससे सिर में चोट लग गयी और खुन आने लग गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।