राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाबा सोमरनाथ स्पोर्ट्स क्लब हनुमानगढ़ के पैरा एथलीट बिरकाली निवासी सन्दीप पुत्र मघाराम महेरड़ा ने बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 5000 एवं 1500 मीटर दौड़ में दो सिल्वर पदक जीते । संदीप चेन्नई में आयोजित होने वाली नेशनल सीनियर पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा। संदीप के दो सिल्वर पदक जीतने पर एनआईएस कोच सुनील सामरिया, अर्जुन अवॉर्डी पैरालंपिक जगसीर सिंह ने बधाई देते हुए बताया कि कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास, अनुशासन से संदीप इस मुकाम तक पहुंचा है। संदीप का अगला लक्ष्य नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीत कर विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में भाग लेना है। इस अवसर पर राउमावि बिरकाली परिवार के प्राचार्य एम.पी बिश्नोई, उपप्राचार्य भागीरथ अमरोया, एवं समस्त विद्यालय परिवार, मार्गदर्शक राजस्थानी व्याख्याता सुरेन्द्र स्वामी,कंवरपाल,विजय खत्री, परिजनों, ग्राम पंचायत बिरकाली के ग्रामीणों सहित जिले के खेलप्रेमियों ने बधाई दी ।
स्टेट पैरा एथलीट संदीप बिरकाळी ने जीते दो सिल्वर मेडल
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment