राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राज्य स्तरीय शाकद्धीपीय क्रिकेट लीग का आज आगाज हो गया है। आयोजन समिति से जुड़े मनमोहन शर्मा ने बताया कि शाकद्वीपीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 का आगाज स्थानीय रेलवे क्लब ग्राउंड में शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आर के शर्मा, मनमोहन शर्मा , संजय शर्मा, हिमांशु भोजक मौजूद रहे। आयोजन से जुड़े नीलेश शर्मा व भास्कर शर्मा ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में बीकानेर की 9 टीम व बीकानेर के बाहर से 6 टीमें भाग ले रही हैं । शुभम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता 5 गु्रप में होगी जो की लीग मैच होंगे। उद्घाटन सत्र सुबह 10:30 बजे किया गया। प्रतियोगिता में आज के कुल 2 मैच खेले गये , हेमंत शर्मा ने बताया कि मैच में हिट बॉक्स के माध्यम से कई नगद पुरस्कार भी रखे गए है व साथ ही प्रतियोगिता को लेकर सभी खिलाडियों में उत्साह नजर आ रहा है।
आज हुऐ दो मैच मे पहला मैच गोपेश्वर क्रिकेट क्लब व सूर्य क्लब के मध्य खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ सूर्य क्लब ने निर्धारित 20 में 157 रन बनाए जिसमें धनेस ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया । जवाब में गोपेश्वर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में केवल 129 रन ही बना सकी। सूर्य क्लब ने मैच 28 रनों से मैच जीत लिया । मैन ऑफ दी मैच दीपक शर्मा रहे जिन्होनें महत्वपूर्ण 3 विकेट लिये ।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच शाकद्वीपीय सुपर किंग्स व बागेश्वर क्लब मध्य खेला गया । शाकद्वीपीय सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 20 ओवर में 199 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक सवाई ने 54 बनाये। जवाब में बागेश्वर ने 72 रन पर बना सकी। शाकद्वीपीय सुपर किंग्स यह मैच 127 रन से जीत गयी।मैन ऑफ द मैच सवाई रहे। आयोजन समिति ने बताया कल 3 मैच खेले जाएंगे सभी खिलाडिय़ों से निवेदन है कि आप समय का विशेष ध्यान रखें । यह टूर्नामेंट आपके सहयोग से सफल हो पायेगा।
Leave a Comment