bikaner latest news बीकानेर में 1 करोड़ 43 लाख की लूट का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल बुधवार को हुई लूट के मामले में एसपी का बयान सामने आया है। एसपी कावेन्द्र सागर ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत पुलिस टीमें एक्टिव हुई और जिलेभर में नाकाबंदी की गयी। सागर ने कहा कि एडिशनल एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगातार मामले की जांच कर रही है साथ ही साइबर टीम आसपास के सीसीटीवी सहित तकनीकी साक्ष्य जुटाने में जुटी है। सागर ने कहा कि संदिग्धों पर हमारी नजर है और जल्द ही पुलिस टीमें मामले का पर्दाफाश करेगी। सागर ने कहा कि पैसों को लेकर भी हमारी जांच जारी है। बता दे कि कल बुधवार शाम को इन्द्रा कॉलोनी क्षेत्र में भैरूजी मंदिर के पास स्कूटी सवार दो युवकों को रोककर कार में सवार लुटेरे पिस्टल के दम पर करीब 1 करोड़ 43 लाख रूपए लूट कर ले गए थे। जिसके बाद से हड़कंप मच गया था। करीब 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
एसपी बोले-संदिग्धों पर नजर है हमारी,जल्द होगा पर्दाफाश,देखें वीडियो- bikaner latest news

Leave a Comment