HTML tutorial

जल्द ही आपके फोन में आएगा मेड इंडिया वेब ब्राउजर,डेटा लीक का खतरा होगा खत्म




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया के इस जमाने में हमारे फोन में अधिकांश व्रेब ब्राउजर विदेशी है। जिनमें से कई ब्राउजर से डेटा लीक का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में अब मेड इंडिया व्रेब ब्राउजर बाजार में आने वाला है। जिसके बाद यूजर के डेटा लीक का खतरा खत्म हो जाएगा।

भारत में जल्द ही लोग मेड इंडिया वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस ब्राउजर को भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो कार्पोरेशन डेवलप करेगी। ये ब्राउजर गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े प्लेयर्स को टक्कर देगा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। मंत्रालय ने स्वदेशी वेब ब्राउजर डेवलप करने के उद्देश्य से ‘इंडियन वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज’ नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें जोहो कार्पोरेशन ने फर्स्ट प्राइज जीता है। इसके लिए जोहो को 1 करोड़ रुपए का प्राइस मिला है।

 

वहीं, प्रतियोगिता में टीम पिंग दूसरे और टीम अजना तीसरे नंबर पर रही। टीम पिंग को 75 लाख रुपए और टीम अजना को 50 लाख रुपए मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी विनर्स को प्राइस मनी का चेक दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, यह देखकर खुशी हुई कि इस चैलेंज में विजेता टियर 2 और टियर 3 शहरों से आ रहे हैं।

डेटा सिक्योरिटी: यह ब्राउजर सरकार की निगरानी में रहेगा और इसमें देश का डेटा देश में ही रहेगा।
डेटा प्राइवेसी: मेड इंडिया ब्राउजर डेटा प्राइवेसी एक्ट का पालन करेगा। यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहेगा
सभी डिवाइस पर चलेगा: ये ब्राउजर आईओएस, विंडोज और एंड्राइड सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!