Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में एसओजी ने कार्रवाई करते हुए नकल करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में रहने वाले वर्तमान में बज्जू में कार्यरत मंजू नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने वर्ष 2018 आयोजित की गई सुपरवाईजरी महिला आधिकारिता भर्ती में ब्लूटूथ से नकल की थी। इसी के चलते एसओजी ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अब तक इस माामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
