राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर एजेंसिया और जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। कल 7 मई को मॉक ड्रिल होनी है। जिसको लेकर आज जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने विभिन्न तरह की व्यवस्थाओं को जायजा लिया है। ऐसे में आमजन से अनुरोध है कि भयभीत हुए बिना सत्यता की परख के बिना किसी भी निर्णय किसी भी प्रकार का मैसेज आगे ना फैलाएं।
राजस्थान फस्र्ट न्यूज आपको आगाह करता है कि केवल सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें। सोशल मीडिया पर अपुष्ट स्रोतों से आने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलाएं। अगर आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। हर भारतीय से निवेदन है कि फर्जी पोस्ट से सावधान रहें। वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडया के साथ-साथ आम दिनचर्या में भी किसी भी प्रकार की अपृष्ट स्त्रोतों पर विश्वास ना करें। बता दे कि कल बीकानेर सहित देश के अनेक जिलों मॉक ड्रिल होगी। जिसको लेकर तैयारियां की गयी है। जानकारी के अनुसरा ऐसी मॉक ड्रिल 1971 के युद्ध के दौरान की गयी थी। सरकार और प्रशासन लगातार आमजन के लिए एडवायजरी भी जारी कर रहे हैं।

Leave a Comment