राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बिग्गा गांव के पास एक बाइक और कार की टक्कर हो गई। जिसमें तेजासर निवासी रेवंतराम गंभीर घायल हो गया। वही दूसरा हादसा बीदासर रोड रीडी गांव के पास हुआ। जिसमें बाइक सवार युवक गौवंश से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पातल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान ईश्वर की मौत हो गई।
