Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से शर्मसार करने वाली तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरें मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती इलाके की है। जहां एक महिला को खंभे से बांध दिया गया।
जानकारी के अनुसार महिला मानसिक रूप से बीमार है और लगातार इलाके में उपद्रव मचा रही थी। आरोप है कि महिला कारों के कांच तोड़ रही थी,बच्चों पर हमला करने जैसी हरकतें कर रही थी। जिसके चलते महिला को खंभे से बांध दिया गया। लोगों ने महिला को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। स्थानीय लोगों के अनुसार मानसिक रूप से बीमार इस महिला ने पिछले कुछ दिनों में कार के शीशे तोड़ दिए हैं और कुछ घरों में कीचड़ तक फेंक दिया।