Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल देर रात को बीकानेर कलक्टर ने भारी बारिश की आंशका के बीच बीकानेर में 1 और 2 अगस्त को स्कूलों और कोचिंग में छुट्टियों का एलान कर दिया। जिसके बाद से ही आज एक अगस्त को बीकानेर में बारिश का इंतजार किया जा रहा था। अलसुबह से सुबह 10 बजे तक हल्की बूंदाबादी तो हुई लेकिन भारी बारिश जैसा कुछ नहीं हुआ। वहीं दूसरी और आमजन दिनभर बारिश का इंतजार करता रहा हालांकि दिनभर बादलों की आवाजाही जारी रहीं।
स्कूलों में दो दिनों की छुटिट्यों के बीच अब स्कूलें दो की बजाय तीन दिन बार खुलेगी। 1 अगस्त और 2 अगस्त को जिला कलक्टर ने छुट्टी घोषित की है। वहीं 3 अगस्त को रविवार के चलते अवकाश रहेगा। ऐसे में स्कूली बच्चों को अब 4 अगस्त को ही स्कूल जाना होगा।
मौसम विभाग ने एक बार फिर रात को 11 बजे तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बीकानेर,गंगानगर सहित अनेक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दे कि झालावाड़ में हुए ह्दय विदारक हादसे के बाद से ही शिक्षा विभाग अलर्ट मोड़ पर है और स्कूलों को लेकर एतिहात बरती जा रही है।