National News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज 1 अगस्त को गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गयी है। अगस्त की शुरूआत के साथ ही आम लोगों को ईधन कंपनी की तरफ से बड़ी राहत मिली है। आज एक अगस्त से देशभर में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कमी की गई है। हालांकि यह कई कमर्शियल सिलेंडरों के लिए लागू होंगे, घरेलू उपयोग वाले सिलेंडरों के लिए नहीं।
कंपनियों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कार्मिशियल सिलेंडरों में आज से 34.50 रुपये की कमी की गई है। इस तरह अब 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम 1832.00 रुपये हो जायेंगे लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।