Rajasthan Weather राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में इस बार बारिश का दौर अब भी जारी है। भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। प्रशासन के दावे बारिश के पानी के साथ बहते हुए दिखाई दे रहे है। सितंबर के पहले सप्ताह में भी लगाताार बारिश जारी है। बीकानेर जिले में भी लगातार बारिश हो रही हे। जिसके चलते शहर में हाल बेहाल है। जगह-जगह पर सड़कों के हाल देखकर जनता बेबस महसूस कर रही है। आज मौसम विभाग ने आज एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार आज अधिकांश राजस्थान में बारिश की चेतावनी जारी की है। राजस्थान में गुरुवार को जयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर समेत कई जिलों में 5 इंच तक बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 24 जिलों में येलो अलर्ट है। प्रदेश के करौली,धौलपुर,भरतपुर,जैसलमेर,गंगानगर को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।