Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश सरकार के मंत्री के काफिले शामिल गाड़ी के पलटने से बच्चे की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जयपुर हाइवे पर गोपीपुरा के पास की है। जहां पर 12 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की कार पलटने से घायल बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां देर रात बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत खबर से गांव में मातम पसर हुआ है। दुर्घटना बाद पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उपजिला अस्पताल भिजवाया।