Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। फ्लैट में तीन बेटों,एक बेटी व महिला का शव मिला है। मौके से इतनी गंदी बदबू आ रही थी कि पुलिस को भी अंदर घुसने के लिए इत्र,अगरबती का उपयोग लिया गया।


मामला सीकर से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, पति से अनबन के चलते महिला किरण अपने 3 बेटों सुमित, आयुष, अवनीश और बेटी स्नेहा के साथ पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी में रह रही थी। 5 लोगों के सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चला है
। पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने सुसाइड कुछ दिन पहले ही कर लिया था। शव बुरी तरह से सड़ चुके हैं। फ्लैट से दुर्गंध आने पर बिल्डिंग में रहने वाले दूसरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थिति इतनी गंभीर थी कि अंदर घुसने में भी कठिनाई हो रही थी। दुर्गंध को कम करने के लिए अगरबत्ती और इत्र का उपयोग किया गया, इसके बाद पुलिस टीम अंदर जा पाई।






