Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में हाल बेहाल हो रहे है और बाढ़ से हालात बन गए है राजस्थान में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस साल जुलाई महीने में हुई बरसात 69 साल की सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। पिछले महीने कुल 285 एमएम बारिश हुई है। मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार (आज) को 6 जिलों में मध्यम से तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज तेज बरसात की चेतावनी के बीच 16 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है।
कोटा, भरतपुर, अजमेर, धौलपुर, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ में स्कूलों में आज की छुट्टी घोषित की गई है। इसी तरह झालावाड़, बारां, टोंक, डीग, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, कोटपूतली-बहरोड़ में 1 और 2 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। मौसम केंद्र ने अगस्त में भी सामान्य से अधिक बारिश (जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर) का अनुमान जताया है। आज बीकानेर,गंगानगर,चुरू,हनुमानगढ़,झुझुनूं,सीकर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।