राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासर में शनिवार को नो बैग डे का आयोजन प्रधानाचार्य चंदनमल पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। रमजान खान बेहलीम ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हिम्मताराम राहड़ थे। जबकि विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि चांदरतन रंगा,उप सरपंच आसुराम दर्जी थे। कार्यक्रम में प्रभारी रणजीत सिंह ने नो बैग डे की थीम पर आयोजन करवाया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के चार्ट और मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य चंदनमल पालीवाल ने इस अवसर पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों से विद्यालय में मीटिंग हॉल,सीसीटीवी कैमरे लगाने,साइकिल स्टैंड बनाने,खराब पड़े ट्यूबवेल को ठीक करवाने सहित विभिन्न मांगों को रखा और जल्द से जल्द समाधान का अनुरोध किया। पंचायत समिति प्रतिनिधि सदस्य हिम्मताराम राहड ने अपने संबोधन में क्षेत्र के सांसद,विधायक, जिला प्रमुख और प्रधान के सहयोग से सभी मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया साथ ही बच्चों से मेहनत कर के पढ़कर नाम रोशन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि चांदरतन रंगा ने भी अपना संबोधन दिया और विश्वास दिलाया की साइकिल स्टैंड तथा खेल मैदान में खेल स्टेडियम बना दिया जाएगा। पूरे स्टाफ ने इसका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता तकुराम बारूपाल ने किया। कार्यक्रम में हिंगलाज दान,गुमानाराम,भंवरलाल, मीनू बाजिया,वंदना मीणा,प्रियंका चारण सहित विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद थे।

Leave a Comment