HTML tutorial

अग्रसेन जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा,होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भगवान अग्रसेन जयंती पर सप्ताह भर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज चेतना समिति अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि समिति के तत्वाधान में 29 सितम्बर से 6 अक्टुबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। जिसका आगाज 29 सितम्बर को खेलकूद व मेधा आकलन प्रतियोगिताओं से होगा। इसमें तीन वर्ष आयु वर्ग से 16 वर्ष के उपर आयु वर्ग के सजातिय बंधु हिस्सा ले सकेंगे। इनमें रन एंड स्टेक,बाधा दौड़,विभिन्न आर्टिक्लस,स्पीड राइटिंग खेल,पिरामिड निर्माण,मेमोरी गेम,अग्र गोत्र गेम तथा म्यूजिकल चेयर के साथ साथ हाउजी खेल का आयोजन होगा। इसके बाद एक अक्टुबर को खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन अग्रवाल भवन व्यास कॉलोनी में किया जाएगा। बंसल ने बताया कि दो अक्टुबर को भगवान अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। ये यात्रा तीन अलग अलग स्थानों से निकलेगी। जिसका त्रिवेणी संगम डीआरएम के पास स्थित अग्रसेन सर्किल पर होगा।

जहां भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना की जाएगी। तीन अक्टुबर को अग्रसेन जयंती दिवस मनाया जाएगा। सुबह अग्रसेन मूर्ति स्थल पर पूजन अर्चना के बाद प्रसाद वितरण,अग्रवाल भवन में झंडारोहण व हवन होगा। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ विजयश्री गुप्ता ने बताया कि 6 अक्टुबर को समापन समारोह होगा। जिसमें प्रतियोगिताओं के विजेताओं,शोभायात्रा के पात्रों का सम्मान किया जाएगा। तथा डांडिया आयोजित किया जाएगा। इसके लिये अलग अलग समितियों को गठन कर जिम्मेदारियां सौप दी गई है। साथ ही घर घर भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान बैनर का विमोचन किया। विमोचन अवसर पर सुशील बंसल,,प्रमोद देवड़ा,श्याम गुप्ता,डॉ विजयश्री,, सुनील मित्तल मनीष चौधरीआदि मौजूद रहे।

ये से निकलेगी शोभायात्रा
बंसल ने बताया कि तीन स्थानों से संचेतन झांकियों से सुशोभित शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें अग्रसेन भवन व्यास कॉलोनी,दूसरी समता नगर से तीसरी शोभायात्रा अग्रवाल सभा गोगागेट से रवाना होकर रानीबाजार होती हुई अग्रसेन सर्किल पहुंचेगी। इसके अलावा भी समाज के अनेक लोग भी यहां पहुंचेगे।
दीपावली स्नेह मिलन समारोह में होगा प्रतिभा सम्मान
बंसल ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान समाज के 75 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा राज्य,जिला स्तर पर सम्मानित,बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे मेधावी विद्याार्थियों,स्नातक -स्नातकोतर,व्यवसायिक शिक्षा,प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित,आईआईटी,नीट,सीए में चयनितों,सरकारी उपक्रमों में नौकरी लगने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!