सुबह से दोपहर तक कल इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली-Power Cut

Power Cut राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 132 केवी पुगल रोड जीएसएस के रख-रखाव के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 14 नवम्बर को प्रात: 07 बजे से 09 बजे
तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कल कानासर गांव, बीकाजी उद्योग, करणी औद्योगिक क्षेत्र फीडर न 4 व 6, रंगोली फैक्ट्री (निजी), आर.सी.डी.एफ फैक्ट्री (सरकारी), काजरी (सरकारी) का क्षेत्र।
बीकेईएसएल की ओर से प्रात: 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक रख-रखाव के दौरान निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कल सिक्को का मौहल्ला, भिस्ती मौहल्ला, जोशीवाड़ा, अखाड़ा चौक, मस्तान चौक का क्षेत्र।
प्रात: 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक आशाणियों का चौक, चाय पट्टी, गोलछा मोहल्ला का क्षेत्र।
प्रात: 08 बजे से 10:30 बजे तक वल्लभ गार्डन ए ब्लॉक, आई ब्लॉक, डी ब्लॉक, केई ब्लॉक, केशव विहार का क्षेत्र।
प्रात: 09:30 बजे से दोपहर 02 बजे तक भीनासर, सेठिया मोहल्ला, सामुदायिक भवन के पास, किस्मीदेसर, अमरपुरा बास, शिव बस्ती, माणक गेस्ट हाउस के पीछे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!