कल सुबह 7 से 11 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल-Power Cut

Power Cut राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान सोमवार 13 अक्टूबर को प्रात: 07:30 बजे से 08:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कल सादुल गंज, डुगंर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास का क्षेत्र।

प्रात: 07 बजे से 11 बजे तक सैटेलाइट के पास, हनुमान जी घोड़ा पाटिया, सैटेलाइट अस्पताल के पीछे, तेजमल भाया के पास, राजीव वकील हाउस के पास, चौखुटी फ्लाईओवर सफिल के पास, पवन की चक्की, पारीक चौक, अंबेडकर चौक, नमक की चक्की के पास, आदि

प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक राजीव गांधी मार्ग, बाबु प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचाबाई अस्पताल, बड़ा बाजार, भुजिया बाजार, हमालो की बाड़ी, नया कुआं, लौहारो का मौहल्ला, सुनारो की गुवाड़, रागंड़ी चौक, ढडढो का चौक, दशानियो का मौहल्ला, जैल वेल, त्यागी वाटिका, बिस्किट गली, स्टेशन रोड, लालजी होटल, जोशी होटल, सट्टा बाजार, कोट गेट, हीरालाल मॉल, फोर्ट स्कूल, हवा महल, मटका गली, छोटु-मोटु, मीना आसोपा, काली माई, आबकारी आफिस, अंबर होटल, गुरूनानक मार्केट, लाभूजी कटला, सुखलेचा कटला, गोल कटला, नायको का मोहल्ला, गोगा गेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगीची, बीदासर बारी अदंर-बाहर, जैल वेल, केदारनाथ धुना, सुगनी देवी हॉस्पिटल, बागडी मौहल्ला, माली मौहल्ला, गुजरो का मौहल्ला, रामपुरिया मौहल्ला, सिका मौहल्ला, कोचर मौहल्ला, गोस्वामी मौहल्ला, खडग़ावतो का मौहल्ला, गोलछा का चौक, टंकी फीडर, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, ट्रांसपोर्ट स्ट्रीट, इनकम टैक्स आफिस, रानी बाजार चौराहा, बजाज भवन, गुरूद्वारा का क्षेत्र।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!