Ipl 2025 राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आईपीएल का रोमांच चरम पर है। वहीं दूसरी और आईपीएल में जमकर सट्टा भी हो रहा है। इसी के चलते बीकानेर पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। देशनोक पुलिस टीम ने थानाधिकारी सुमन शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए देशनोक में एक होटल में दबिश दी। जहां पर आईपीएल मैच पर सट्टा करवाया जा रहा था। पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 9 मोबाइल,2 चार्जर,7400 की नकदी,हिसाब किताब की कॉपी मिली है। पुलिस ने मौके से सदाम हुसैन निवासी नागौर,अजमर मिर्जा निवासी मध्यप्रदेश,मो. ताहीर निवाी देशनोक,मौ1 साकीर,बीठु,शिव,मनोज,अलताफ को गिरफ्तार किया है।