Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी हेमंत शर्मा के अभियाान और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशों पर नोखा पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सप्लाई देने से पहले ही दो युवक को दबोच लिया। जिनसे पुछताद जारी है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक 06.7 ग्राम के साथ शंकरलाल और प्रदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नागौर से यह स्मैक लेकर आए थे और नोखा में एक चाय की दुकान पर देने वाले थे।