पप्पु यादव ने लाइव आकर बोले-मारने की जल्दबाजी है तो कर दीजिए खत्म

लॉरेंस पर बयानबाजी और धमकियों के बीच
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लॉरेंस और पप्पु यादव के बीच चल रही खबरों के बीच एक बार फिर पप्पु यादव ने बड़ा बयान दिया है। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पु यादव ने फेसबुक लाइव आकर विभिन्न मुद्दो पर बात की है।
इस दौरान पप्पु यादव ने कहा कि जिसको भी मुझे मारने की जल्दी है, वह आए और आकर मुझे मार दे अगर किसी को मुझे मारने की जल्दबाजी है तो फिर जल्दी से खत्म कर दीजिए। पप्पू यादव का यह बयान लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रही धमकियों पर आया है। इससे पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था।

अपने करीब 40 मिनट के फेसबुक लाइव में पप्पू यादव ने एक के बाद एक कई मुद्दों पर विस्तार से बातें की। पप्पू यादव ने कहा कि वह रात में तीन बजे तक जगे रहते हैं। आपको जब आना है, आइए मार के चले जाइए। जो लोग आलोचना करते हैं कि डर गए तो भैया हमें मरवा दो. क्या दिक्कत है हम चाहते हैं कि हमें जल्दी मार दो। आपको भी मारने की जल्दबाजी है तो जल्दी से इसे खत्म कीजिए. हिंदुस्तान से सच गायब हो जाए क्या सुकरात को पता था कि उसे जहर दे दिया जाएगा
हमारी हिफाजत की चिंता आप लोग मत कीजिए. हम 1983-84 से कई तरह की परिस्थितियों का सामना करते हुए दिसंबर में हम 58 साल के हो जाएंगे। हमने कई तरह के सामाजिक भाइयों को बढते देखा है। मैं हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा मैं आप लोगों की तरह जात-पात नहीं करता हूं, न करूंगा।

एक बड़े पत्रकार का नाम लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जब आप लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि पप्पू यादव डर गए और सुरक्षा मांग रहे हैं, तो उस पत्रकार को किस बात की सुरक्षा की जरूरत थी? कंगना रनौत को किस बात की सुरक्षा की जरूरत थी? इतिहास उठाकर देख लें, मोहन भागवत के पहले आरएसएस के संरक्षक सुरक्षा के बिना चलते थे, हमने आप लोगों से कब सुरक्षा मांगी? हम हर दिन लोगों के बीच होते हैं।

उन्होंने कहा कि मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है। मैं एक सांसद का बयान पढ़ रहा था। मेरी जिंदगी के बारे में आपको समझना चाहिए. मेरे परिवार के बारे में भी जानना चाहिए। मेरा लालन पालन कैसे हुआ? इसको भी जानना चाहिए। छह साल तक मेरे परिवार के लोगों ने मुझे अन्न नहीं दिया था। मुझे बकरी, गाय का दूध दिया गया। जो मेरी आलोचना करते हैं, आप बहुत ताकतवर और मजबूत आदमी हैं।

आज जो लोग सोशल मीडिया पर गाली गलौज करते हैं उनको क्या फायदा मिलता है? यूट्यूब पर जो गाली दे रहे हैं उनको क्या फायदा मिल रहा है? पप्पू यादव से आपकी रिच बढ़ जाती है। आपके बारे में दुनिया को पता है कि किस से चंदा लिए, कौन किस से पैसा लिया। जो भी लोग यूट्यूब पर आलोचना करते हैं उन लोगों की मदद की है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!