राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्विफ्ट कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में गोडू निवासी विजनेश विश्रोई ने स्विफ्ट कार आरजे-07-सीई-2208 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 24 अगस्त की सुबह करीब साढ़े आठ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि गाड़ी चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता शंकरलाल व दो अन्य को टक्कर मार दी। जिससे तीनों गिर गए और घायल हो गए। जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।जहां पर इलाज के दौरान प्रार्थी के पिता शंकरलाल की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
