रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्थानीय सादुल फुटबॉल एकेडमी के तत्वाधान में तीसरा स्व. सोनादेवी तावनियाँ स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 1 जनवरी 2025 से सागर स्थित डगआउट एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल मैदान पर किया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन आज कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने किया। इस मौके पर विधायक भाटी ने कहा विद्यार्थियों और युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों से जुडऩा चाहिए।

 

जिससे नशे जैसी बुरी आदतों से समाज दूर होगा। आयोजन संयोजक भैरूरतन ओझा ने बताया कि सादुल फुटबॉल एकेडमी प्रतिवर्ष स्व. सोनादेवी तावनियाँ याद में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करती हैं। इस बार यह प्रतियोगिता रात्रिकालीन (नाइट टूर्नामेंट) और 5- ए- साइड मैथड़ पर खेली जाएगी तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी,मैडल एवं नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पोस्टर विमोचन में हेमंत शर्मा, अरुण कल्ला, अशोक गौड़, देवेंद्र सिंह भाटी, उमेश सिंह शेखावत, हर्षित, यशवर्धन, आदित्य, आशुसिंह, जसवंत सिंह, भरत आदि अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!