HTML tutorial



]

घरेलू सिलेंडरों से अवैध रूप से वाहनों में की जा रही थी गैस रिफिलिंग,कार्रवाई से मचा हड़कंप















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार एलपीजी के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग से होने वाले जानमाल एवं राजस्व हानि की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को नोखा में रसद विभाग की टीम द्वारा कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लखारा चौक पर घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से वाहनों में रिफिलिंग करते हुए पाया गया।

 

इसके तहत एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इसमें कुल 4 गैस सिलेंडर मय इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। जब्त सिलेंडरों को राज गैस सर्विस, नोखा सुपुर्द कर गोदाम में सुरक्षित रखने हेतु पाबंद किया गया।
उन्होंने बताया कि अवैध रिफिलिंग में लिप्त आरोपी पर नियमानुसार सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में आमजन से भी अपील है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का कहीं भी दुरूपयोग होता दिखाई दे तो कार्यालय के दूरभाष 0151-2226010 पर सूचित करें ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!