राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शुक्रवार की देर रात को रेलवे ट्रेक पर क्षत विक्षत हालात में युवक का शव मिला था। एकबारगी तो लगा कि टे्रन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी है लेकिन अब पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। मामला महाजन पुलिस थाने से जुड़ा है। इस सम्बंध में मृतक के पिता ने तीन-चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी मनीराम ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पुत्र सुनील कुमार है। वो ये बताकर गया था कि नेतराम को लेने जा रहा है। दोपहर तक नहीं पहुंचने पर उसी ने बताया कि वह रायचंद को लाने के लिए जा रहा है। रात को 10-11 बजे तक नहीं पहुंचने पर फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया।
सुबह किसी जानकार लोगों ने बताया कि आपकी गाड़ी मोखमपुरा के पास रेलवे ट्रैक के पास खड़ी है। शिनाख्त के बाद परिवादी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का शव ट्रेक पर डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। बता दे कि शुक्रवार देर रात को मोखमपुरा के पास रेलवे ट्रैक के पास एक शव क्षत विक्षत शव पड़ा मिला था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Comment