Ipl 2025 राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे पर दबिश दी है। घटना आचार्यो की घाटी के नीचे उस्ता बारी के अंदर हरीश कुमार चांडक के मकान की है। जहां पर पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश दी। जहां पर पुलिस टीम ने मौके से बिहार के रहने वाले नीतिश मंडल को ऑनलाइन सट्टा करते हुए पकड़ा। पुलिस ने मौके से 50 हजार की नकदी,एक लेपटॉप,चार्जर,एक टेब,4 मोबाइल,मल्टीपल स्वीचबोर्ड जब्त किया हे। पुलिस को देख एक युवक मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सट्टे पर नयाशहर पुलिस की दबिश,हजारों की नकदी जब्त,पुलिस को देख भागा सटोरिया-Ipl 2025
