Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाड़ी का शीशा तोड़कर दो लाख रूपए निकाल ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में राणीसर बास निवासी नितेश सोंलकी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 सितंबर की शाम को रामेश्वरलाल डूडी के घर के सामने की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी खड़ी करके चाय की दुकान पर चला गया। पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी का शीशा तोड़ा और डेस बोर्ड पर रखे दो लाख रूपए चोरी करके ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।