राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में विवाहिता के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
मामला हनुमानगढ़ से जुड़ा है। इस सम्बंध में पीलीबंगा के निवासी शेराराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार दुलमाना निवासी नरेंद्र मनीषा को बहला-फुसलाकर ले गया। इसके बाद बिना परिवार की सहमति के उससे शादी कर ली। जिसके बाद दहेज में पैसों की मांग की। इस पर मनीषा के परिजनों ने फसल बिकने के बाद पैसे देने की बात कहीं।
पैसे नहीं लाने पर घर से निकालने की धमकी दी गई। 23 फरवरी 2025 को शेराराम को पता चला कि नरेंद्र, उसकी मां,काकी,ननद और भाई ने मिलकर मनीषा की हत्या कर दी। शेराराम ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इधर,पीलीबंगा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,ससुराल पक्ष पर आरोप
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment