
राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने आज क्षेत्र में जनसुनवाई की। इस दौरान मौके पर ब्लॉक के तमाम अधिकारी रहे मोजूद रहे। गोदारा ने बिजली पानी राजस्व संबंधित समस्याओं को लेकर सुनवाई की। इस मौके पर बिश्नोई समाज ने बिश्नोई धर्मशाला के पटृटे के लिए मंत्री से गुहार लगाई। समाज सेवी मुकेश पूनिया ने सेहनीवाला गांव में जल निकासी की लॉटरी प्रबंध करने के लिए ग्रामीणों के साथ मंत्री को अवगत कराया। मौके पर उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार तहसीलदार बाबूलाल पुलिस प्रशासन के साथ-साथ ब्लॉक के अलग-अलग विभागों के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। प्रधान कानाराम गोदारा, भाजपा कार्यालय प्रभारी बेगाराम ज्याणी,उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत,सरपंच मुरारी बेनीवाल, पंचायत समिति जिला परिषद सदस्य जनसुनवाई में रहे मौजूद।



लूणकरणसर के तेजा भवन में महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव। 
लूणकरणसर लोकेश बोहरा।
सावन का महीना में लूणकरणसर कस्बे में महिलाओं ने सावन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर आयोजन करता सरिता सेठिया तेज भवन में महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष चंदा देवी,महिला मंडल से सहमंत्री पूजा सेठिया ने बताया इस अवसर पर महिलाओं ने झूले झूले। संगीत नृत्य का प्रोग्राम चला। पूजा सेठिया ने बताया सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को मानते हैं इसमें ऐसा कहा जाता है की सावन के महीने में महिलाओं को वन भोजन या बाहर घर से भोजन करना चाहिए।






