BikanerNews राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में कई पशुधन भेंट चढ़ गए। खबर गजनेर के पास खारी फांटे की है। जहां पर सड़क हादसे में मवेशियों को बेरहमी से कुचल दिया गया। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर जा रहे मवेशियों को कुचल दिया। इससे मौके पर ही 9 भेड़ों की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक ने सड़क पर मौजूद मवेशियों को बचाने का प्रयास तक नहीं किया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


ग्रामीणों ने मृत मवेशियों के पालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही ट्रक चालक और वाहन मालिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।






