Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर के बाहर खेल रही बालिका को टक्कर मारने और पैर फैक्चर हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में बालिका के पिता दामोदर सोनी ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जैलवेल मोहल्ले में 21 अप्रैल की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। इस दोरान बाइक सवार ने उसकी बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी बेटी का पैर फैक्चर हो गया और सिर,शरीर पर चोटें लगी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
