ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को ब्रीफ करेंगे भारत के सांसद,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन ङ्क्षसदूर और आतंकवाद को लेकर देश के कई सांसद अब दुनियाभर को ब्रीफ करेंगे। केंद्र सरकार सभी दलों के चुनिंदा सांसदों को 22 या 23 मई से 10 दिनों के लिए विदेश दौरे पर भेज रही है। ये सांसद अमेरिका, यूके, दक्षिण अफ्रीका, कतर और यूएई जाएंगे। वहां की सरकार को आतंकवाद पर भारत का पक्ष बताएंगे।

HTML tutorial
HTML tutorial

सूत्रों के हवाले से बताया कि विदेश दौरे पर जाने वाले सांसदों की संख्या का अभी पता नहीं चला है। हालांकि, कुछ नेताओं ने बताया है कि सांसदों की संख्या 30 से ज्यादा हो सकती है। इनमें भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी, जदयू, डीएमके, एनसीपी, बीजद, सीपीआई के सांसदों के शामिल होने की संभावना है।

 

भाजपा की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद अपराजिता सारंगी डेलिगेशन का हिस्सा होंगी। कांग्रेस से शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और अमर सिंह शामिल होंगे। सुप्रिया सुले और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी सामने आया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!