राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। सावंलियाजी मंदिर से चढ़ावे के रूप में बड़ी मात्रा में अफीम मिली है। जिसे नारकोटिक्स विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। नीमच, मंदसौर और प्रतापगढ़ से नारकोटिक्स विभाग की 2 टीमें गुरुवार को मंदिर पहुंची। उन्होंने गर्भगृह के नीचे बने तहखाने में रखी हुई अफीम की जांच की। अफीम को तौलने के लिए विभाग की टीम इलेक्ट्रॉनिक कांटे लेकर आई थी। करीब 4 घंटे तक चली कार्रवाई में अफीम को तोला गया और कागजी कार्रवाई पूरी की गई। वहीं इस सम्बंध में जिला कलक्टर ने जानकारी देने से इंकार कर दिया।
करीब दो-तीन साल पहले तक इस अफीम को मंदिर के पुजारी खुद के लिए यूज करते थे। साथ ही विशिष्ट भक्तों को प्रसाद के रूप में भी देते थे। इसे लेकर मंदिर चर्चाओं में रहा था। बाद में मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए अफीम को अपने कब्जे में लेना शुरू किया और उसे तहखाने में रख दिया।

Leave a Comment