You are currently viewing कल बीकानेर आएगी जया किशोरी,यहां होगा कार्यक्रम-Bikaner News 

कल बीकानेर आएगी जया किशोरी,यहां होगा कार्यक्रम-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देश की प्रसिद्ध उदघोषक और मोटिवेशनल वक्ता बीकानेर आ रही है। जानकारी के अनुसार कल बीकानेर देश की सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल वक्ता सुश्री जया किशोरी बीकानेर पधारेंगी और अपने प्रेरक विचारों से युवाओं, छात्रों एवं उद्यमियों को दिशा प्रदान करेंगी।

 

यह कार्यक्रम कल 6 जुलाई को शाम 6 बजे एमजीएएसयू के ऑडिटोरिया में आयोजित होगा। बता दे कि पहले यह कार्यक्रम मई में तय किया गया था लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।