itr राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की ड्यू डेट 15 सितंबर है। ऐसे में टैक्सपेयर के पास आईटीआर फाइल करने के लिए बस 4 दिन का समय बचा है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ड्यू डेट 15 सितंबर से आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
2025 में स्थिति अलग रही। यहीं कारण है कि सीबीडीटी की ओर से नॉन ऑडिट टैक्सपेयर्स के लिए डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई। हालांकि कुछ फॉर्म जैसे आईटीआर-5, आईटीआर-6 और आईटीआर-7 अगस्त में जारी किए गए।
से में टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइलिंग के लिए कम समय मिला है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आईटीआर फाइलिंग की ड्यू डेट 15 सितंबर से आगे बढ़ाई जा सकती है।
पिछले साल टैक्सपेयर्स के लिए स्थिति अलग थी। अप्रैल में ही आईटीआर-1 से आईटीआर-4 और आईटीआर-6 जारी कर दिए गए थे। इसके अलावा अन्य फॉर्म भी जून तक रिलीज कर दिए गए थे। इसलिए टैक्सपेयर्स के पास काफी समय था।

Leave a Comment