ईरान-इजराइल युद्ध: एक गलती से हो सकता है युद्ध का भयावह रूप-Israel VS Iran War

Israel VS Iran War दुनियाभर में चिंता,फिर फैक्ट्री पर किया गया हमला
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। ईरान और इजराइल के बीच दस दिनों से युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब अमेरिका की एंट्री हो चुकी है। ऐेस में संभावना जतायी जा रही है कि अगर फिर से अमेरिका ने कोई हमला किया तो युद्ध भयावह रूप ले सकता है। ईरान के समर्थन में चीन,रूस जैसे देश पहले से खड़े है और एक गलती अब पुरी दुनिया की टेंशन बढ़ा सकती है।

 

इजराइली एयरफोर्स ने रविवार देर रात ईरान के शाहरुद में बैलिस्टिक मिसाइल का इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर बमबारी की। यह जगह इजराइल से करीब 2000 किलोमीटर दूर है। इस हमले में इंजन बनाने वाली कई मशीनें और जरूरी इक्विपमेंट तबाह हो गए। इसके अलावा इजराइल ने तेहरान, केरमांशाह और हमादान में भी एयर स्ट्राइक की। दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान में तख्तापलट के मुद्दे पर बात की।

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा- अगर मौजूदा ईरानी सरकार ईरान को फिर से महान नहीं बना सकती, तो सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिए? मेक ईरान ग्रेट अगेन। अमेरिका ने कल ईरान में 3 परमाणु ठिकानों पर हमला करके जंग में एंट्री की। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान थे। इस ऑपरेशन में 7 क्च-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने ईरान के फोर्डो और नतांज न्यूक्लियर ठिकानों पर 13,608 किलो वजनी बंकर बस्टर बम गिराए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!