Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध पेट्रोलियम पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुुए भारतमाला एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पंाचू के पास नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रोका।
इस दौरान पिकअप की तलाशी की दौरान ड्रम में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ मिला। पुलिस टीमों ने 9 ड्रम अवैध पेट्रोलियम पदार्थो के साथ रमेश कुमार,सुनिल कुमार,दलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिकअप को जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है।