राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नोखा के केड़ली में स्थित देवनाड़ा में हुए ह्दय विदारक हादसे को लेकर अब तक धरना जारी है। कल 21 फरवरी को बीकानेर में बड़े प्रदर्शन का एलान किया गया है। जिसको लेकर 20 फरवरी यानि आज शाम को नोखा से मृतक के परिजन,ग्रामीणों ने नोखा से बीकानेर पेदल कूच कर दिया है। कल बीकानेर में बड़े प्रदर्शन का एलान आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल द्वारा किया गया है। इसी को लेकर हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि नोखा के युवा बीकानेर की तरफ पैदल कूच कर चुके है ताकि परिजनों को न्याय मिल सके और गूंगी बहरी सरकार की संवेदना जागृह हो सके। बेनीवाल ने लिखा कि में स्वयं कल बीकानेर आऊंगा साथ ही आरएलपी के कार्यकर्ताओं को भी पहुंचने का आव्हान किया गया है। बेनीवाल ने लिखा कि यदि हमारी मांगे पर सहमति व्यक्त नहीं की गई तो हम सरकार के दबाव में नहीं आएंगे और सरकी की ईंट से ईंट से बजा देंगे।
बता दे कि आज शाम को ही मृतक बच्ची के परिजनों के साथ मगनाराम केड़ली,विजयपाल बेनीवाल सहित अनेक युवाओं ने पैदल ही बीकानेर की और कूच कर दिया है।
आ रहा हूं कल बीकानेर-हनुमान बेनीवाल,न्याय नहीं मिला तो सरकार की बजा देंगे ईंट से ईंट
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment