राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करीब पांच महीने पहले दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकाला गया। कलक्टर के आदेश पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाया। मामला चुरू के कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर वार्ड 15 निवासी महिला की मौत पर मृतका के पिता ने शक जताते हुए पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया। इसको लेकर 25 दिसम्बर को मृतका के पिता ने कोतवलाी थाने में रिपोर्ट देकर मौत पर शक जताया था। कोतवाली पुलिस ने जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया। मौके पर एसडीएम बिजेंद्र सिंह की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को वापस दफना दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
रिपोर्ट में मृतका के पिता ने बताया कि 20 जुलाई को फिरदौस की मौत हुई थी। 21 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ भारत आया था। जहां बिना पोस्टमॉर्टम करवाए ही शव को दफना दिया गया था।
पांच महीने बाद महिला के दफनाएं शव को निकाला गया कब्र से बाहर,पढ़ें खबर
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment