Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दूसरे प्रदेश से भागकर शादी करने पहुंची दो युवतियों सहित चार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले करने की खबर सामने आयी है। घटना दियातरा से जुड़ी है। जहां पर ग्रामीणों ने दो स्थानीय युवकों और मध्यप्रदेश से पहुंची दो युवतियों को पकड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार दियातरा के नेशनल हाईवे पर बाबा रामदेव मंदिर के आगे दो युवक और दो युवतियां खड़ी थी जिससे पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने पकड़ा।
ग्रामीणों ने हाइवे पुलिस अधिकारी गिरवर सिंह को सूचना दी। पुलिस ने चारों को दियातरा पुलिस चौकी पर लाकर पूछताछ की। दोनों युवक बाप गांव के रहने वाले हैं। बताया कि दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों लड़कियां मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं जिनकी दोस्ती सोशल मीडिया हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर भागकर मिलने का फैसला किया। हाइवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के साथ-साथ, मध्यप्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया है।
बाद में चोरों को कोलायत पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार एमपी पुलिस ने दोनों युवतियां के लोकेशन का पूछा करते हुए बीकानेर पहुंच गई थी। पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस रविवार देर शाम को कोलायत थाने पहुंची और चारों को लेकर रवाना हो गई।
Leave a Comment