Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार जर्जर अवस्था में मौजूद मकान और दीवारें धराशयी हो रही है। जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बीकानेर में लगातार मकानों के गिर जाने के बाद भी प्रशासन नहीं जाग रहा है। ऐसे में कभी भी बड़े हादसा हो सकता है।


ऐसी ही एक मकान आज फिर से गिर गया। घटना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के पास की है। जहां पर आज फिर से एक मकान गिर गयी। गनीमत रही कि जिस समय मकान धराशयी हुआ,उस समस आसपास कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बीते दिनों भी शहर के अनेक क्षेत्रों में मकान और दीवारें गिर गयी थी।
ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि लगातार शहर में जर्जर हालात में मकान गिर रहे है। ऐसे में प्रशासन क्या किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। क्या किसी हादसे बाद प्रशासन हरकत में आएगा और फिर आनन-फानन में कार्रवाई की जाएगी। बीकानेर में अब भी ऐसे अनेक मकान है जो कि कभी भी गिर सकते है। इन जर्जर मकानों के कारण आसपास के पडोसियों में भी भय का माहौल है।






