राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाड़ी से टक्कर मारने और मारपीट कर पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पूगल पुलिस थाने में 3 आरएमडी निवासी रामेश्वरलाल पुत्र उदाराम जाट ने पूगल थाने में गणेशाराम,मनोज,श्रवणङ्क्षसह,डूंगरङ्क्षसह के िखलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 3 आरएमडी रामड़ा में 31 जनवरी की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने ट्रेक्टर से उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके बाद आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और 1700 रूपए छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।