राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। नया शहर थाना क्षेत्र में आग लगने की खबर सामने आई है । घटना सोनगिरी कुवां क्षेत्र की है । जहाँ सोनगिरी कुएं के पास से पारीक चौक की तरफ जाने वाली गली के एक बंद मकान में आग लगने से गली में धुआं ही धुंआ हो गयामौहल्ले वासियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया। मकान बंद बतायाजा रहा है और बंद मकान के पीछे बने गेट के अंदर कचरा पड़ा था जिसमें किसी पटाखे की चिंगारी से आग लगी होगी। घटना की सूचना मिलते आसपास के लोग पुलिस टीम मौके पर पहुँच गए।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment