You are currently viewing महिला अधिकारी ने लगाए राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप-Bikaner News 

महिला अधिकारी ने लगाए राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोटगेट थाने में राजकार्य में बाधा डालने एवं जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला औषधि नियंत्रण अधिकारी अमृता सोनगरा ने मै. महावीर मेडिकल स्टोर के महावीर पुरोहित के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि 24 जुलाई को वह मै. अग्रवाल मेडिकल स्टोर डागा बिल्डिंग केइएम रोड में निरीक्षण के लिए गई थी।

 

निरीक्षण करने एवं नीतिगत तरीके से सैम्पल लेने का कार्य कर रहे थे तभी महावीर पुरोहित आया और अभद्र व्यवहार करने लगा। धमकी भरे लहजे में निरीक्षण नहीं करने को कहा। निरीक्षण जारी रखने पर आरोपी गुस्सा हो गया। आरोपी काम करने से रोकने लगा, राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।