Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर फाइनेंस के करीब पौन तीन लाख रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रणजीतपुरा थाने में सादोलाई निवासी पदमसिंह ने मानसिंह,देरावरसिंह,माहसिंह,दानसिंह,भोजराजसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना भारतमाला रोड़ सादोलाई के पास 29 अगस्त की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ बज्जू से गांव जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपियेां ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पास से फाइनेंस के करीब 2 लाख 80 हजार रूपए थे जो कि छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।