राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक्सपाइयरी डेट के सामान देने के खिलाफ कृषि विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज कर दिया है। मामला लूणकरणसर से जुड़ा है। जहां पर कस्बे की अनाज मंडी में संचालित हलधर सेवा केन्द्र को कृषि विभाग ने सीज कर दिया। धीरेरा निवासी किसान रामप्रताप ने हलधर सेवा केन्द्र दुकान से ग्वार, मोठ की फसल से खरपतवार नष्ट करने के लिए पेण्डा कीटनाशक लेकर गया था। उक्त कीटनाशक के छीड़काव से किसान की फसल नष्ट हो गई। कीटनाशक के डिब्बों पर देखा तो दवा एक्सपायर डेट की थी।
किसान दुकान संचालक से शिकायत की तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया और किसान को निकाल दिया। पीडि़त ने कृषि विभाग बीकानेर में लिखित शिकायत करने पर बुधवार को विभाग की टीम जांच करने पहुंची। दुकानदार दुकान छोड़कर भाग गया। विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में दुकान को सील करते हुए दुकानदार को जवाब देना का नोटिस दुकान के सेंटर पर चस्पा किया था। शुक्रवार को कृषि उपज मंडी लूणकरणसर में दुकान नंबर 111 में हलधर सेवा केन्द्र प्रोपराइटर के परिसर में अवैध खाद, बीज एंव कीटनाशी के भंडारण पर कृषि विभाग बीकानेर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए खाद बीज व कीटनाशी के स्टाक को जब्त किया गया है। परिवादी की और से उपभोक्ता न्यायालय में अधिवक्ता दिनेश ज्याणी ने पैरवी की।