You are currently viewing चर्चित हत्याकांड का पर्दाफाश,पुलिस से बचने के लिए बदलता रहा भेष,पुलिस ने भी उसी स्टाइल में दबोचा-Bikaner News 

चर्चित हत्याकांड का पर्दाफाश,पुलिस से बचने के लिए बदलता रहा भेष,पुलिस ने भी उसी स्टाइल में दबोचा-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों विवाहिता के हत्या के मामलें में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बिहार निवासी कशिश की हत्या के आरोपी कालू खां को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी कालू खां करीब एक सप्ताह से भेष बदलकर सुनसान खेतों और रेत के ऊंचे टीलों में छिपकर रह रहा था ताकि दूर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को वह देख सके । सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी गडरिए का वेश धरकर आरोपी को दबोच लिया। दरअसल 20 वर्षीय कालू खां की कशिश से जान-पहचान दो साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी।जल्द ही वह अपने घर से भागकर कालू के साथ नूरसर गांव आ गई, जहां दोनों अकेले रह रहे थे। 25 मई 2025 को मोबाइल और सोशल मीडिया को लेकर हुए झगड़े के बाद कालू ने गला घोंटकर कशिश की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सान्दू, सीओ नरेंद्र पूनियां व थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और मुखबिर से कालू खां के इलाके में होने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने गडरिए का वेश बनाकर खेतों की घेराबंदी की।कालू खां टीलों और पेड़ों से लगातार निगरानी रखता था, लेकिन पुलिस की रणनीति ने उसकी सारी चालाकी विफल कर दी। 31 मई को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह कशिश को सोशल मीडिया, बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं रखने देना चाहता था। उसने उसका फोन छीन लिया था और परिजनों से संपर्क बंद करा दिया था। जब कशिश ने दोबारा फोन की मांग की, तो तैश में आकर उसने कशिश की हत्या कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई में जामसर थानाधिकारी रवि कुमार, कांस्टेबल रामनिवास धायल, हजारी राम, रविन्द्र कुमार और सुनील कुमार की विशेष भूमिका रही।